अनोखा तीर, मसनगांव। जिले में रासायनिक खाद की उपलब्धता में सुधार की स्थिति संतोषजनक नहीं दिख रही है। जिला प्रशासन के दावों के बावजूद कि जिले में पर्याप्त खाद मौजूद है, किसानों की भीड़ इसके विपरीत कहानी बयां कर रही है। सोमवार को ग्राम की समिति में केवल 90 किसानों को यूरिया और डीएपी खाद मिल सका, जबकि अधिकांश किसान खाली हाथ लौट गए। कांकरिया के किसान हीरालाल बघेल ने बताया कि खाद वितरण की सूचना मिलने पर वे समिति पहुंचे, लेकिन पहले से ही वहां 100-150 किसानों की भीड़ लगी हुई थी। किसानों ने अपनी बैंक पासबुक केंद्र पर जमा कर रखी थी। समिति में 500 बोरी यूि
Views Today: 2
Total Views: 280

