अनोखा तीर, करताना। हरदा-छिपानेर मार्ग पर इन दिनों खेतों में सोयाबीन का कचरा जलाने से उठने वाला धुआं सड़क पर फैल रहा है। लगातार उठते धुएं के गुबारों से सड़क पर दृश्यता कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है। धुएं की वजह से सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वाहन चालकों ने बताया कि कई बार अचानक सामने धुआं घिर जाने से आगे कुछ दिखाई नहीं देता, जिससे आपसी टकराव की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर ध्यान देने और खेतों में कचरा जलाने पर रोक लगाने की मांग की है।
Views Today: 4
Total Views: 290

