-फसल सर्वे में अनियमितता, कांग्रेस ने राहत राशि व बीमा लाभ की मांग की
अनोखा तीर, हरदा। जिले में अधिक वर्षा के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, लेकिन अब तक किसानों को सरकार की ओर से राहत राशि और बीमा लाभ नहीं मिला है। इस संबंध में जिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की दयनीय स्थिति पर ध्यान देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि हरदा जिले में पिछले तीन-चार वर्षों से अधिक वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें खराब हो रही हैं, जिससे किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और आगामी रबी सीजन की बुवाई के लिए परेशान हैं। इस वर्ष खरीफ फसल के सर्वे में हंडिया तहसील को पटवारी ने गिरदावरी में रिक्त दिखा दिया, जिससे किसानों को न तो राहत राशि मिलेगी और न ही बीमा लाभ। ज्ञापन में कहा गया है कि पटवारी ने बगैर पंचनामा बनाए और किसानों को सूचना दिए बिना यह कार्रवाई की, जो घोर लापरवाही मानी जा रही है। जिला कांग्रेस ने मांग की है कि तत्काल गिरदावरी में सुधार किया जाए ताकि किसानों को राहत राशि और बीमा लाभ दिया जा सके। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने केवल सोयाबीन का सर्वे किया है, जबकि मक्का, ज्वार, अरहर जैसी अन्य फसलें छोड़ दी गई हैं। कांग्रेस ने आग्रह किया है कि सभी फसलों का सर्वे कर किसानों को राहत और बीमा लाभ प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें ठगा हुआ महसूस न हो। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष मोहन सांई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सुरमा और किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री उमाशंकर विश्नोई प्रेरक सारण भी उपस्थित थे।
Views Today: 14
Total Views: 236

