अनोखा तीर, हरदा। भारत विकास परिषद शाखा टिमरनी द्वारा रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, धर्म और सनातन संस्कृति से संबंधित सवाल पूछे गए, जिससे विद्यार्थियों का भारत के प्रति ज्ञान परखा गया। प्रतियोगिता में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। इस प्रतियोगिता में टिमरनी विकासखंड के लगभग 10 विद्यालयों के 148 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 40 मिनट में 50 सवालों के सही उत्तर देने थे। प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल देश के गौरवशाली इतिहास, भूगोल और संस्कृति पर आधारित थे, जैसे राम-लक्ष्मण की शूर्पणखा से भेंट कहां हुई थी?, किस वेद में संगीत का वर्णन है?, सिंधु घाटी सभ्यता की खोज कब हुई?, और भारत के मध्य से कौन सी रेखा गुजरती है?। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में क्रमश: लक्ष्मी भाई विद्या मंदिर विद्यालय के मोहित सूरमा और राहुल यादव तथा सेंट मेरी स्कूल के दक्ष गर्ग और सम्राट तिवारी प्रथम स्थान पर रहे। साथ ही राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी एवं संस्कृत के मधुर गीत प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में चार विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा भारत माता और विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। हिंदी और संस्कृत भाषा के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों वर्गों में शासकीय कन्या शाला की टीम विजेता रही और उन्हें प्रांत स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। दूसरे स्थान पर सनराइज हायर सेकंडरी स्कूल और तीसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर रही। विजेता टीम को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी मुख्य अतिथि अरुण तिवारी और विशेष अतिथि अंकित कनेरे द्वारा प्रदान की गई। निर्णायक के रूप में अंकित जोशी, रितेश गोहिया और विनायक गदरे उपस्थित थे। संचालन राधेश्याम मालवीय एवं मनीष सोनकिया ने किया। कार्यक्रम में विवेक त्रिपाठी, देवेंद्र दुआ, रज्जू भैया मौर्य, राधा मोहन अग्रवाल, अनिल राजपूत, हिमांशु बंसल, डॉ. रितेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, उदित सिंहल, पर्व अग्रवाल, विकेश गोयल और अलौकिक किरार सहित शिक्षक-शिक्षिका परिषद के अधिकारी उपस्थित थे। आभार परिषद के सचिव अंकुश अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 224

