अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ट्रैवल संचालक अनिल काशिव (55) की मौत हो गई। यह घटना बीती रात ग्राम चारखेड़ा के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम उड़ा निवासी अनिल काशिव देर रात टिमरनी से अपनी स्कूटी से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान चारखेड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वे दूर जा गिरे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भिजवाया। सोमवार सुबह शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अनिल काशिव के दो बेटे हैं, जो तीर्थ यात्रियों को बस से ले जाने का काम करते थे।

Views Today: 14
Total Views: 310

