अनोखा तीर, हरदा। महर्षि ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में नवरात्रि और दशहरा उत्सव धूमधाम एवं पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मनमोहक बालक-बालिकाओं ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता जी, हनुमान जी और वानर सेना के रूप में झांकी प्रस्तुत की। बच्चों ने रामायण प्रसंगों पर आधारित अभिनय के माध्यम से विजयदशमी का महत्व समझाया और संदेश दिया कि सत्य, सद्गुण और धर्म की सदैव विजय होती है। प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों को तैयार करने में शिक्षिकाओं संगीता देवदैया, डाली मालवी और सरिता वर्मा का विशेष योगदान रहा। नवरात्रि की नवमी तिथि पर छात्राओं ने नौ देवियों के स्वरूप में आकर्षक प्रस्तुति दी। वरिष्ठ शिक्षिकाओं आरती सोनी एवं निधि यादव द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रत्येक देवी से संबंधित रंग, भोग, मंत्र और पूजन विधि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक दीपक सिंह राजपूत ने की और बच्चों एवं शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के विकास में भी सहायक होते हैं। अंत में वरिष्ठ शिक्षिकाओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 318

