अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हरदा में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। छात्रावास अधीक्षक शंभूदयाल पनागरे ने बताया कि छात्रावास में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का उत्कृष्ट अवसर रही। अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रावास स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों में कला, साहित्य और खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहे।
Views Today: 6
Total Views: 260

