अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम के वार्ड 10 में स्थित कुयली वाली माता मंदिर, जो क्षेत्र में प्रसिद्ध है, पर रविवार रात्रि देवधाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के कई देव यहां पहुंचे और देव भजनों की धुन पर देवों ने धाम लगाई। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और धार्मिक माहौल में श्रद्धा व उत्साह के साथ शामिल हुए।
Views Today: 6
Total Views: 316

