अनोखा तीर, हंडिया। पुलिस लाइन शंकर मंदिर में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा पिछले 40 वर्षों से मां नवदुर्गा की स्थापना और पूजा-अर्चना विधिवत रूप से की जा रही है। समिति के आयोजकों ने बताया कि यहां विद्वान पंडित द्वारा माता की आरती और पाठ होता है, जिसमें पूरे नगर की महिलाएं और मातृशक्तियां सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। समिति द्वारा नवदुर्गा पंडालों को रंग बिरंगे बल्बों से सजाया जाता है। अष्टमी के दिन माता का हवन पूजन और प्रसादी का वितरण किया जाता है, जबकि नवमी के दिन विशाल कन्या भोज और भंडारा आयोजित किया जाता है। हंडिया पुलिस थाने की नवदुर्गा समिति के पुरोहित पंडित अभिषेक शर्मा ने बताया कि माता जी के अंतिम दिन विसर्जन की तैयारियां की जाती हैं।
Views Today: 8
Total Views: 342

