अनोखा तीर, मसनगांव। नवरात्रि की अष्टमी पर आज महानिशा पूजन के साथ हवन का आयोजन किया जाएगा। पंडित गोपाल जोशी ने बताया कि नवरात्र के आठवें दिन यह विशेष पूजन किया जाता है, जिसमें देवी का हवन किया जाता है। इस बार दो तृतीया तिथियों के होने के कारण नौ दिन तक हवन का आयोजन किया जाएगा। शाम को विशेष आरती के पश्चात रात्रि में हवन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा उत्सव समितियां पंडालों में विराजित देवी प्रतिमाओं के समक्ष हवन कुंड बनाकर आहुति देंगी। वहीं नवमी के दिन सभी जगह भंडारे और कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 166
