-आषाढ़ अमावस्या पर शिवालयों में गूंजता रहा ऊं नम: शिवाय
अनोखा तीर, हंडिया। आषाढ़ अमावस्या के पावन अवसर पर आज नर्मदा तट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। जैसे ही सूर्य की पहली किरण धरती पर पड़ी, वैसे ही हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा की गोद में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच गए। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु पुष्प अर्पित कर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। स्नान कर भक्तों ने रिद्धेश्वर मंदिर में स्थित कुबेर द्वारा स्थापित प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक किया। घाटों पर ‘ऊं नम: शिवायÓ मंत्र का जाप दिन भर गूंजता रहा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात दरिद्र नारायण को अन्न-धन का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। घाट के किनारे धर्म, आस्था और विश्वास की जीवंत झलक हर ओर देखने को मिली। प्रशासन की ओर से भी व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी। नर्मदा तटों पर होमगार्ड के जवान लगातार निगरानी करते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन की तत्परता सराहनीय रही। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह और नर्मदा मैया के प्रति अगाध भक्ति भाव क्षेत्र की आध्यात्मिक गरिमा को एक नई ऊंचाई देता नजर आया
Views Today: 10
Total Views: 282