विकास पवार बड़वाह – स्थानीय नगर पालिका परिसर में 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटको पर हुए आतंकी हमले में दिवंगत हिंदुओं को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम हिन्दू जागरण मंच और समग्र हिन्दू समाज द्वारा रखा गया। आज जहां पूरा भारत पहलगाम में 26 पर्यटकों के हिंदू होने के कारण मारे जाने से आक्रोशित है । आम हिंदू को ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह घटना उसके अपने घर में घटित हुई हो,उसके अपने नगर के आम हिंदुओं को मार दिया गया हो। इतना आक्रोश इससे पहले पुलवामा में हुए सैनिकों की हत्या के समय पूरे देश ने देखा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों के नृशंस हत्याकांड से बिना किसी जाति भेद के, बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के हर मन मस्तिष्क में यही सवाल कौंध रहा है ।
*यह कौन सी सोच है जो किसी धर्म को पूछ कर उसकी हत्या करने को तत्पर हो जाती है*
यह कौन सा देश है, यह कौन सी सोच है जो किसी के धर्म को पूछ कर उसकी हत्या करने को तत्पर हो जाती है । आज भारत पूरी दुनिया में अपनी तरक्की और प्रगति के नए झंडे गाड़ रहा है । ऐसे में हिंदुओं के ऊपर हुए इस हमले ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया । हर भारतीय के हृदय को झज्जोड़ने वाला है । जितने नाम उतनी अभिव्यक्ति, कहीं आक्रोश की अधिकता तो कहीं अफसोस की अधिकता, मगर हर अभिव्यक्ति तिरंगे को मजबूत करने के लिए समर्पित थी,हर अभिव्यक्ति देश में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, देश में तरक्की पसंद हर भारतीय सुरक्षित रहे, ऐसी घटना कारीत करने वाली आतंकी सोच को नेस्तनाबूद करने की बात निरंतर होती रही । कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रे को ज्ञापन सौंपा गया । जिसका वाचन हिंदू जागरण मंच के समीर माहुले द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान नगर के वरिष्ठ, युवा, देशभक्त उपस्थित रहे ।आतंकी हमले में मृतकों को 2 मिनिट का मौन रख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सेन द्वारा किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 2