ऊर्जा मंत्री वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में हुए शामिल
भोपाल : शिक्षा संस्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियां, छात्राओं के समग्र विकास में मदद करती हैं। ये गतिविधियां, छात्रों को अपनी आलोचनात्मक सोच का विकास करने में मदद करती हैं और उन्हें अपने आस-पास की दुनिया को बेहतर समझने में मदद करती हैं। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप नगर ग्वालियर के वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह कही।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहीं छात्राओं प्रिया नरवरिया, वर्षा पाल, हर्षिता शर्मा, स्नेहा यादव, सुमन, दीप्ति श्रीवास तथा अंशिका को पुरुस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Views Today: 50
Total Views: 50