–कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कार्यालयों का नियमित रूप से माह में दो बार निरीक्षण जरूर करें और निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों और की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्ट्रेट भी भिजवाएं। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा व संजीव नागू तथा एसडीएम कुमार शानु देवड़िया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में विभागवार दर्ज शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की और सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से समय सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होने कहा कि आवेदक से चर्चा करने के बाद ही आवेदन का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक से
Views Today: 6
Total Views: 346