अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा में विगत दस दिनों से आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ.सोनाली गौर, सहायक प्राध्यापक महेंद्र सोलंकी, सलोनी मालवीया एवं दीपक ठाटे के नेतृत्व में आज विज्ञान प्रदर्शनी तथा सहायक प्राध्यापिका प्रीति अग्रवाल के नेतृत्व में व्यंजन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचार से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डॉ अरुण कुमार सिकरवार प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, हरदा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या रुबीना अली ने की। इस अवसर पर डॉ सिकरवार ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। प्राचार्या रुबीना अली ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है जहां छात्र अपनी परियोजनाओं मॉडल के माध्यम से दिखा सकते हैं कि उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों को कितना समझा है। यह छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता का निर्माण करने में भी मदद करता है विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपशिष्ट जल उपचार कार्य मॉडल, मानव हृदय, फूलों के भाग, जल संचयन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, सड़क सुरक्षा, फैक्टरी अपशिष्ट पदार्थ नवीकरण, इलेक्ट्रिक चरखा, चन्द्रयान, लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। पचास से भी अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार लोंगरे और योगिता गौर ने की। कार्यक्रम का संचालन वार्षिक उत्सव प्रभारी सहायक प्राध्यापिका वाणी धार्मिक तथा अतिथियों के प्रति आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने किया।
Views Today: 2
Total Views: 464