अनोखा तीर, हरदा। हरदा एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए चलाए जा रहे महत्वपूर्ण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अथिति एनआरएलएम डीपीएम रामनिवास कालेश्वर एवं डीएम राधेश्याम जाट ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ब्यूटी पार्लर प्रबंधन से संबंधित स्वरोजगार अथवा स्वयं व्यवसाय स्थापित करके आर्थिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। समापन के अवसर पर आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार शाक्य एंव सीनियर फेकल्टी सुरेश धनगर द्वारा संस्थान की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि यह संस्थान वर्तमान में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार स्थापना में सहयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हमारा अगामी प्रशिक्षण अगरबत्ती निर्माण और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी में आगामी प्रशिक्षण किए जाएंगे, इच्छुक व्यक्ति समय सीमा में पहुंचकर अपने पंजीयन करा सकते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 386