–बाइक फिसली दो घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
अनोखा तीर, हरदा। रविवार को सड़क पर चलती बाइक के सामने अचानक हिरण के आने से बाइक फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक सहित एक नाबालिक घायल हो गया। घटना के बाद परिजन उन्हें पास के अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लछोरा गांव किल्लोद ब्लॉक जिला खंडवा के रहने वाले सौरभ पिता मोतीसिंह ठाकुर उम्र १८ वर्ष और अंकित पिता भारत ठाकुर उम्र १२ वर्ष की बाइक के सामने अचानक हिरण आ गया जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और सड़क किनारे गिर गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। बाइक सौरभ चला रहा था और अंकित उसके पिछे बैठा था। सौरभ ने बताया कि वह और अंकित किल्लोद की स्कूल से अपने छोटे भाई को लेने जा रहे थे, तभी दोपहर ३ बजे के लगभग यह हादसा हो गया।घटना की सूचना पर परिजन उसे पहले किल्लोद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां सौरभ का पुरूष सर्जिकल वार्ड में तथा अंकित का बच्चा वार्ड में उपचार किया जा रहा है। सौरभ को सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है।
Views Today: 4
Total Views: 298