अनोखा तीर, हरदा। बीते रविवार की देर रात एक पीकअप वाहन ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रोलगांव के पास की है जहां बाइक सवार जितेन्द्र पिता पुरूषोत्तम उम्र ३२ वर्ष निवासी कालकुंड को सामने से आ रही रहे एक पीकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल जितेन्द्र को परिजन निजी वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के साथ बाइक पर उसकी पत्नी और बेटा भी था, जिन्हें मामूली चोंट आई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Views Today: 2
Total Views: 330