महिला सरपंच के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की झूमा-झटकी

 

कांग्रेसियो ने छीपाबड़ थाने में सौंपा ज्ञापन

-भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप

प्रोटोकॉल के विरुद्ध लगाया गया शिलालेख

प्रोटोकॉल के अनुसार यह लगना था शिलालेख

अनोखा तीर, खिरकिया। सोमवार को खिरकिया के गांव पिपल्या में भारत माता मंदिर में शिालालेख लगाए जाने के मामले में कांगे्रस और भाजपा के लोग आमने-सामने हो गए और मामला थाने तक जा पहुंचा। जहां दोनों की ओर से एक दुसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिए गए। गौरतलब है कि महिला सरपंच का अपमान करने और जनपद सदस्य से झूमा-झटकी के संबंध में विधायक आरके दोगने सहित कांग्रेसजनों ने चारुवा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर की मांग की। आपको बता दें सोमवार को सुबह ग्राम पिपल्या में भारत माता मंदिर में शिलालेख पर नाम को लेकर विवाद हुआ, जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सरपंच पूजा प्रवीण राजपूत का अपमान किया एवं अपशब्द कहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत ने अपने परिवारजनों के नाम का शिलालेख भी मंदिर में लगाया, इसी बात को लेकर विवाद बड़ गया, जिसमें जनपद सदस्य गोविंद राजपूत और नर्मदा ठाकुर के साथ झूमा झटकी और मारपीट की गई। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने विधायक के साथ थाना छीपाबड़ पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग की। एफआईआर को लेकर विधायक आरके दोगने ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर चर्चा की। विधायक श्री दोगने ने कहा कि एक सप्ताह में अगर कार्यवाही नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा। इधर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना छीपाबड पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पिपल्या भारत द्वारा 10 फ़रवरी को कहार वाले बाबा के छत चबूतरे के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, मंडल अध्यक्ष द्वारा इस चबूतरे के निर्माण में सहयोग राशि भी प्रदान की गई थी तथा जमीन भी मेरे द्वारा ही दान की गई है। इस कारण मैंने शिलालेख के संबंध में आपत्ति ली, तो कांग्रेस पार्टी के स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच पूजा राजपूत एवं जनपद सदस्य गोविन्द राजपूत द्वारा मेरे साथ गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार किया गया तथा गोविन्द राजपूत द्वारा जान से मारने की धमकी देकर लड़ाई झगड़ा किया गया। उन्होने बताया कि पूर्व में भी गोविन्द राजपूत द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पंहुचाने का कार्य कर चुका है। जिसका प्रकरण गोविन्द राजपूत के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन लंबित है। उन्होंने बताया कि गोविन्द राजपूत ग्राम पंचायत पिपल्या भारत की महिला सरपंच को षड्यंत्रपूर्वक आगे कर मेरे विरुद्ध झूठी शिकायत की है तथा अन्य झूठी शिकायतों में फ़साने एवं जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस थाना प्रभारी से मांग की है कि गोविन्द राजपूत के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं इधर जनपद पंचायत सदस्य गोविंद राजपूत ने बताया कि नियम और सही प्रणाली के आधार पर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सही नामों का लेख कर शिलालेख लगाया गया था, परंतु भाजपा मंडल अध्यक्ष जो इसी ग्राम में निवास करते हैं उन्होंने खुद के बढ़ावे के लिए उनके तथा उनके परिवार के लोगों के नाम पत्थर पर अंकित कर दिए गए। जिसका जिक्र उच्च पदाधिकारियों एवं शासन के लोगो को भी किया था लेकिन भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय राजपूत एवं उनके साथियों द्वारा मनमर्जी की गई और अंत के उन्हें नियम के अनुसार कार्य करने पर बोलने के बाद उनके द्वारा अपशब्द कहे गए, साथ ही झूमाझटकी कर महिला सरपंच का अपमान किया गया है। जिसकी शिकायत थाना प्रभारी को की गई है।

 

इनका कहना हैं…

कांग्रेस एवं भाजपा के नेताओं के द्वारा आवेदन दिया है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

मुकेश गौड़, थाना प्रभारी, छीपाबड़।

Views Today: 2

Total Views: 372

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!