जिले में कलेक्टर के प्रयासों का दिखने लगा असर

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में किसानों के नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और बटांकन की कार्यवाही जारी है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि हरदा जिले में बटवारा संबंधी कुल 1292 आवेदनों का निराकरण अब तक किया जा चुका है। इसी तरह नामांतरण संबंधी 7768 आवेदनो का निराकरण भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1514 प्रकरणों में सीमांकन की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा कुल 63019 किसानों में से 61 546 किसानो की ई_केवाईसी का कार्य आज दिनांक तक पूर्ण किया जा चुका है। इस मामले में उपलब्धि का प्रतिशत 98 है। उन्होंने बताया कि नक्शा सुधार के आवेदनों में से 28654 आवेदनो में कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिले में लगभग डेढ़ लाख किसानों के आधार से आर ओ आर खसरा लिंकिंग की कार्यवाही की जा चुकी है, तथा 39118 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री भी की जा चुकी है।

किसानो से अपील

केंद्र सरकार की फॉर्मर रजिस्ट्री योजना के तहत जिले के किसानों के पंजीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत समस्त कृषक बंधुओं को केंद्र सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा, जिसके आधार पर कृषकों को विभिन्न योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, विभिन्न उपजों का उपार्जन, क्रेडिट कार्ड आदि के लाभ का वितरण इस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि ऐसे किसान जिनका पंजीकरण इस पोर्टल पर नहीं होता है, उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही इन कृषकों का उपार्जन हेतु भी पंजीयन नहीं किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी कृषकों से शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया है।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!