लाड़ली बहनों, किसानों व वृद्धजनों को मिली सौगात

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की

अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना की राशि के हितग्राहियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये अंतरित की। इस दौरान उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये अंतरित की गई। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सोनकच्छ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा तहसील व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग कमलेश सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले के 58259 किसान हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हरदा जिले के 58259 किसानों को 2024-25 की तृतीय किश्त का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को एक वर्ष में 2-2 हजार रूपये प्रति किश्त के मान से 3 किश्तों में कुल 6 हजार रूपये प्रदान की जाती है।

94169 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत हरदा जिले की 94169 लाड़ली बहनों के खाते में 11.47 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इनमें जनपद पंचायत हरदा की 23927, जनपद पंचायत खिरकिया की 23117, जनपद पंचायत टिमरनी की 26128, नगर पालिका हरदा की 11734, नगर परिषद खिरकिया की 3568, नगर परिषद सिराली की 2316 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3379 बहनें शामिल है।

पेंशन योजनाओं के 38196 हितग्राहियों को राशि अंतरित

उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग हरदा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 38196 हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 600 रूपये प्रतिमाह के मान से कुल 2.29 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 13528 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 4665 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना के 766 हितग्राही, कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 391 हितग्राही, बहुविकलांग व मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजनों को आर्थिक सहायता योजना के तहत 707 हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1227 हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेेंशन योजना के तहत 183, सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना के 4375, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन योजना के 804, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के तहत 11522 तथा मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के 14 हितग्राही शामिल है।

Views Today: 2

Total Views: 282

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!