नालों के गंदे पानी से मुक्त होगी अजनाल नदी

schol-ad-1

 

२३ करोड़ ५६ लाख की कार्य योजना स्वीकृत

 अनोखा तीर, हरदा। लम्बे समय से नालों के दूषित पानी से मैली हो रही शहर की अजनाल नदी में अब जल्द ही लोगों को साफ पानी बहता दिखाई देगा। अचनाल नदी में स्वच्छ पानी की मंशा के तहत नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया की महनत आखिरकार रंग लाई और उनके अथक प्रयासों से इस कार्य के लिए स्वच्छ भारत मिशन २.० योजना के तहत शासन से २३ करोड़ ५६ लाख की कार्य योजना को स्वीकृति मिल गई है। इस राशि का उपयोग नगर के विभिन्न स्थानों से निकलकर अजनाल में मिलने वाले नालों के दूषित पानी को पाईप लाईन के जरिए दूध डेयरी के पीछे रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर निर्मित होने वाले सीवेज उपचारित संयंत्र तक ले जाया जाएगा। यहां पानी को फिल्टर कर पानी को मुल्ला जी नाले में प्रवाहित किया जाएगा। वहां से नीचे दूसरे फिल्टर प्लांट तक पानी ले जाकर वहां पुन: पानी फिल्टर किया जाएगा। साफ पानी को खेत-खलिहान और अजनाल नदी में प्रवाहित किया जाएगा। इस हेतु प्रस्तावित कार्य की निविदा जारी की जा चुकी है। आगामी तीन माह में उक्त कार्ययोजना पर कार्य किया जावेगा।

दो साल के कार्यकाल में बड़ी उपलब्धि

नपा अध्यक्ष भारती कमेड़िया ने बताया कि अजनाल नदी में मिल रहे नालों के दूषित पानी की समस्या लम्बे समय से बनी हुई थी। यह एक बड़ी समस्या थी, इसके समाधान के लिए निरतंर प्रयास किए जा रहे थे। शासन की योजना स्वच्छ भारत मिशन २.० के तहत हमने अजनाल को नालों के गंदे पानी से मुक्त करने २३ करोड़ ५६ लाख रुपए की कार्ययोजना की स्वकृति ले ली है। कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है, आने वाले तीन माह में इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। नालों के गंदे पानी को साफ करने दो फील्टर प्लांट बनाए जाएंगे। यह मेरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है।

Views Today: 2

Total Views: 342

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!