गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानो के पंजीयन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है, जो कि 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन सहकारी समितियों पर स्थापित पजीयन केन्द्रों पर नि:शुल्क किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर 50 रुपये प्रति पंजीयन शुल्क भुगतान कर पंजीयन कराया जा सकता है। किसानों के द्वारा पंजीयन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे कि भूमि संबंधी जानकारी, आधार, मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक है तथा खाता नंबर जो आधार नंबर से लिंक है, उसकी बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों की विक्रय फसल का भुगतान उनके आधार से लिंक बैंक खाते में ही जमा किया।

Views Today: 2

Total Views: 170

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!