नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा यात्रा का नगर में हुआ स्वागत

schol-ad-1

 

मां नर्मदा के जल को साफ सुथरा रखना और पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए : प्रहलाद शर्मा  

अनोखा तीर, सेमरी हरचंद। 2 जनवरी से हरदा जिला के हंडिया नर्मदा तट से प्रारंभ हुई नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा सोमवार को सेमरी हरचंद पहुंची। जहां पत्रकार तरुण मेहरा एवं उनके साथियों द्वारा प्रतिष्ठान सीके बैग हाउस पर स्वागत किया गया। इस यात्रा में 21 सदस्य मां नर्मदा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर मां नर्मदा की परिक्रमा पर चल रहे हैं। वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रेरित करने को लेकर अमृत वन संरक्षण फाउंडेशन के बैनर तले नर्मदा संरक्षण संभावना यात्रा निकली जा रही है। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर कार्य करने वाले साधु संत, पर्यावरण प्रेमी जैसे देश की सर्वाधिक आयु वर्ग में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पर्वतारोही श्रीमती ज्योति रात्रे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी शिव शंकरजी, दैनिक अनोखा तीर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा शामिल हैं, जो यात्रा के माध्यम से जगह-जगह रुककर नर्मदा एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीण जनों से चर्चा कर रहे हैं। यात्रा में शामिल सदस्य एवं दैनिक अनोखा तीर के संपादक प्रहलाद शर्मा ने संगोष्ठी कर कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संपूर्ण नर्मदा घाटी के जिलों में किसानों को आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हुए लगभग 50 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि की मेड़ों पर 50 करोड़ पौधों का रोपण करना है। 60 लाख से अधिक लोगों को 20 करोड़ कार्य दिवस का रोजगार तथा 10 लाख करोड़ से अधिक कास्ट उत्पादक लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरणप्रेमी गौरी शंकर मुकाति का कहना है तुम मुझे मेड़ दो मैं तुम्हें पेड़ दूंगा। आज हमें पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्र में तथा उसके सहायक नदी नालों के किनारे स्थित अपने खेतों की मेड़ों पर पौधारोपण करें जीवन में पेड़ मनुष्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। यह हमें ऑक्सीजन और नई जिंदगी प्रदान करते हैं। मां नर्मदा का आंचल साफ रखते हुए मां नर्मदा को स्वच्छ बनाने हमें प्रयास करने चाहिए जिससे मां नर्मदा में कल कल पानी बहता रहे और हमारी धरती हरी भरी रहे। नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा का स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संदीप महेश्वरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश मालवीय, देवेंद्र ओंकारी, देवेश शर्मा, सुरेश भारती, उदय शंकर मेहरा, बृजेश दुबे, ब्रजमोहन मीणा, कैलाश साहू, गोपाल मेहरा, पंकज दुबे, मनोज सराठे, नीतेश व्यास, संजय मीणा, छोटेलाल कव्वाल, जनपद सदस्य कमल सिंह टेकाम, पत्रकार सुनील पचौरी, सुरेश कोरी, कमलमेहरा, तरुण मेहरा व अन्य लोग उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 314

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!