–लोहे की राड से तार में फंसी पतंग निकालते समय हुआ हादसा
-एक गंभीर रूप से झुलसा, भोपाल रेफर

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे पतंग उड़ाते समय दो मासूम बिजली लाईन की तार की चपेट में आने से झूलस गए। लोगों ने लाईन फाल्ट की आवाज आने और तार मेें आग लगती देखी। वहीं बच्चों को आग की चपेट में आते देख उन्हे बचाने दौड़े। दोनों बालकों को परिजन और रहवासी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे में एक बालक गंभीर रूप से झूलस गया वही दूसरे के दोनों हाथ झूलस गए। गंभीर रूप से झूलसे १० वर्षीय बालक को भोपाल रेफर कर दिया गया। घटना शहर के छिपानेर रोड स्थित रामानंद नगर की है। जहां देर शाम कालोनी के ही रहने वाले दिव्यांश पिता कमलेश राठौर उम्र १० साल और केशव पिता मनोज चौरे उम्र ८ साल घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। तभी उनकी पतंग कालोनी से निकलने वाली बिजली लाईन के तार में फस गई। जिस पर दिव्यांश ने पास ही पड़ी लाहे की राड उठाई और पतंग को निकालने लगा पास में ही केशव भी खड़ा था। इसी दौरान राड तार में टकराई और दोनों को तार के करंट ने अपनी चपेट में लेकर दूर फेक दिया। घटना में केशव के दोनों हाथ झूलस गए वही दिव्यांश के सीने, पेट तथा कमर से नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से झूलस गया। घटना के बाद परिजन तथा वहां के रहवासी दोनों को एक निजी वाहन में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां दिव्यांश की हालत को देखते हुए उसे पीआईसीयू में भर्ती किया गया। जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। कालोनी के रहवासियों ने बताया इस बिजली लाईन के कारण कई बार ऐसे हादसे हो चुके है। रहवासियों ने इस लाईन की कई बार विभाग में शिकायत भी की लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आज का हादसा देख वहां मौजूद सभी लोगों में डर बैठ गया है। हादसे के बाद सूचना पर भी समय पर लाईन बंद नहीं की गई। हम अस्पताल पहुंचे तब तक बिजली के तारों में चिगांरियां निकल रही थी।
तार से निकलती चिगांरिया और फटाके जैसी आवाज
रहवासियों ने बताया कि तार से निकलती चिगांरियां और फटाखे जैसी आवाजे आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले और हादसा पता चला। छत पर दो बच्चे दिखाई दिए जिसमें एक के शरीर पर आग जल रही थी। तुरंत लोग बच्चों को बचाने दौडे और उन्हें निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। एक रहवासी ने बताया कि बच्चे ने लोहे के राड से तार में फसी पतंग को निकालने की कोकिश की जिससे यह हादसा हो गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक बालक का शरीर लगभग ६० प्रतिशत जला है, उसे पीआईयूसी में भर्ती किया गया है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। वही गंभीर रूप से झूलसे बालक की मां का रो-रोकर बूरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही असपताल के पीआईयूसी वार्ड के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे में गंभीर रूप से झूलसे दिव्यांश को उसकी हालत देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया। वहीं केशव को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।
बिजली कंपनी के आफिस पहुंचे नाराज रहवासी
घटना के बाद कॉलोनी के नाराज रहवासी बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंचे और वहां बिजली की लाईन हटाने की मांग की ताकी आगे इस तरह के हादसों से बचा जा सके। रहवासियों का कहना है कि पहले भी कई बार इस बिजली लाइन के कारण कालोनी में हादसे हो चुके है। जिसमें तीन-चार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
Views Today: 2
Total Views: 142