एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान कांगे्रस ने किया धरना प्रदर्शन

schol-ad-1

 

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को किसान कांग्रेस ने जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में धरना-प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने बताया कि यह प्रदर्शन एमएसपी गारंटी के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में किया गया। जिसमें प्रमुख मांगों में स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की गारंटी, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी और चने की फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करना है। विश्नोई ने बताया कि सरकार की मोटे अनाज को बढ़ावा देने की नीति के कारण इस वर्ष जिले में 20 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में मक्का की बुवाई हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 गुना अधिक है। लेकिन अभी तक मक्का खरीदी के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। सैकड़ों किसानों की चने की फसल खराब हो गई किसान कांग्रेस ने चने की खरीदी को लेकर भी महत्वपूर्ण मांगें रखीं। किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को डिफॉल्टर की श्रेणी में आने से बचाने के लिए या तो चने की खरीदी 1 मार्च से शुरू करने या समय सीमा 15 मई तक बढ़ाने की मांग की गई। बेमौसम बारिश से जिले के सैकड़ों किसानों की चने की फसल खराब हो गई है, लेकिन अभी तक किसी भी किसान को आर्थिक मदद नहीं मिली है। इस दौरान धरने में पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, एनएसयूआई नेता मुजाहिद अली सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। उनका कहना है कि अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो गांव-गांव चौपाल चर्चा करेंगे, पदयात्रा निकाल कर जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 144

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!