अनोखा तीर, हरदा। बाबीसा ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने रविवार को प्रताप कॉलोनी स्थित समाज के मांगलिक भवन में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया। समाज के अध्यक्ष नवीन पांडे ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रिद्धि डाले, समाज की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मेघा गोरखे एवं उपाध्यक्ष श्रीमती दक्षा व्यास ने भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ श्रीमती संध्या पांडे ने मंत्रोच्चार किया एवं श्रीमती शशमी जोशी ने सरस्वती वंदना की। इस दौरान महिलाओं ने नृत्य, भजन, गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। श्रीमती मेघा पांडे ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं पांडे परिवार की मातृ शक्ति द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। समाज की वरिष्ठ श्रीमती संध्या पांडे ने खिचड़ी पर व्यंग प्रस्तुत किया। अंत में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समाज में एकजुटता संस्कार और परंपराओं के निर्वहन में मातृ शक्तियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान श्रीमती नेहा डाले, श्रीमती नेहा शुक्ला, श्रीमती मंजू पांडे एवं श्रीमती दक्षा व्यास द्वारा मनोरंजक गेम्स आयोजित किए गए। जिसमें रेड कलर गेम में श्रीमती साक्षी पांडे, श्रीमती विद्या शुक्ला, श्रीमती अनीता व्यास ने पुरस्कार प्राप्त किया। ग्लास ब्लू कलर गेम में श्रीमती प्राची जोशी, श्रीमती रजनी पाराशर, श्रीमती अनामिका शुक्ला ने पुरस्कार प्राप्त किया। यलो कलर गेम में श्रीमती वर्षा शुक्ला, श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्रीमती बिंदु पांडे ने पुरस्कार प्राप्त किया। बंपर सरप्राइज विजेता श्रीमती अनामिका शुक्ला रही। उपस्थित सभी मातृ शक्तियों को कार्यकारिणी द्वारा सौभाग्य सूचक सामग्री एवं उपहार प्रदान किया गया। इस दौरान समाज की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मेघा गोरखे ने विगत वर्षों में हरदा समाज द्वारा की गई उन्नति से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा डाले ने किया। उपाध्यक्ष श्रीमती दक्षा व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
Views Today: 2
Total Views: 130