अनोखा तीर, हरदा। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले में हरसूद नाट्य क्लब के उत्कर्ष एवं उद्यम प्रजापति द्वारा सुगम गीत की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार का संदेश देता हुआ ‘जादू का सूटÓ नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रोताओं ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान नपा अध्यक्ष भारती कमेडिया, अध्यक्ष राजपूत समाज राधेश्याम बछानिया, राधेश्याम सुरमा, दुर्गाप्रसाद सोनेर हरिसिंह पटेल, राजीव बाहेती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नाटक की प्रस्तुति के दौरान स्वदेशी वस्तुओं का महत्व बताया गया। स्व की भावना को जागृत करते नाटक में लोगों को यह भी बताया कि हमें स्वदेशी उत्पाद क्यों लेना चाहिए। मोबाइल फोन के इस युग में लोग अपना मोबाइल फोन छोड़कर अपने घर से निकले हैं और उन्होंने नाटक का भरपूर आनंद लिया। जिन्होंने कभी नाटक नहीं देखा वे भी इस अनुभव से जुड़ सके। आयोजन के दौरान आयोजक समिति द्वारा पारुल काशिव, हरिशंकर सारण, सिंधी समाज से तोलाराम, सिख समाज से जितेन्द्र सिंह खनूजा, जगदीश विश्वकर्मा, कीर समाज संतोष नायर, शेखर कपोले रजक समाज अध्यक्ष का सम्मान किया गया।
आज आएंगे हरबोला
निमाड़ के प्रसिद्ध हरबोला बंधुओं द्वारा आज मिडिल स्कूल ग्राउन्ड पर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति से जुड़े बसंत राजपूत ने बताया कि हरबोला बंधुओं अंकित पाटीदार और अंकित शर्मा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 7 बजे से आयोजन शुरू होगा।
रक्तदान शिविर 23 को
मेले में 23 जनवरी गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समिति से जुड़े नरेंद्र राठी ने बताया कि 23 जनवरी को स्वदेशी मेले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजन दोपहर 1 बजे से होगा।
मेले में उमड़ रही भीड़
सोमवार को मिडिल स्कूल मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने विभिन्न दुकानों से खरीदी कर लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। मेला परिसर लोगों से भरा रहा। लगभग जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। मेले में सजी दुकानों में लोगों की जरूरत का लगभग हर सामान उपलब्ध था। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्टेज पर थिरकते कलाकार, मेले में आने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।
Views Today: 4
Total Views: 196