अनोखा तीर, हरदा। स्वदेशी मेले के तीसरे दिन शनिवार को पर्यावरण विषय पर परिचर्चा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में आनंद मजूमदार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ लगाने एवं उनका पालन पोषण करने हेतु आग्रह किया। साथ ही सिंगल पॉलीथिन का बढ़ता उपयोग कम से कम करने की बात कही। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में गरबा नृत्य एवं लाठी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में घनश्यामदास सोमानी, दर्शनसिंह गहलोत, गुरदीपसिंह सलूजा, बालाजी पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह तेवतिया ने शिक्षा को लेकर अपनी बात रखी। इस अवसर पर समिति के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 172