लंबित मांगों के निराकरण के लिए अतिथि शिक्षक संघ का अधिवेशन आज

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर रविवार को हरदा में एक महत्वपूर्ण अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर रोड स्थित पारस जैन मंदिर के पास सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस अधिवेशन में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसी पवार और समन्वय समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुनील परिहार उपस्थित रहेंगे। दोनों प्रमुख संगठनों ने मिलकर अतिथि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संयुक्त रूप से अतिथि शिक्षक महासंघ का गठन किया है। इस अधिवेशन में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जिले के दोनों संगठनों के अध्यक्ष सादिक खान और वशिष्ट यादव ने सभी कार्यरत अतिथि शिक्षकों के साथ-साथ नए नियम या अन्य कारणों से सेवा से बाहर हो चुके शिक्षकों से भी इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में शामिल होने का आग्रह किया है। यह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अतिथि शिक्षक पिछले कई समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से आवाज उठाते रहे हैं। इस अधिवेशन में तैयार की जाने वाली रणनीति से अतिथि शिक्षकों के भविष्य और उनके हितों की रक्षा के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 242

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!