अनोखा तीर, हरदा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार भारत पोर्टल नेहरू युवा केंद्र हरदा व यातायात विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना आदर्श महाविद्यालय हरदा के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में श्री राय यातायात विभाग, महेंद्र सोलंकी कैडेट, तपिस सोलंकी प्रोग्राम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रभुदयाल उमरिया, छाया लोंगरे और जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि यातायात नियमों का सबको पालन करना चाहिए, जीवन अनमोल है छोटी सी चूक और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण हम अपना जीवन को खो सकते हैं। इस अवसर पर महेंद्र सोलंकी ने यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि टू व्हीलर पर यात्रा करते समय हेलमेट जरूर पहने, टू व्हीलर पर 3 लोग ना बैठे, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का उपयोग करें, गाड़ी चलाते समय फोन का उपयोग न करें, मदिरापान कर वाहन न चलाएं। तपिश सोलंकी ने यातायात सुरक्षा की सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम में यातायात जन जागृति के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया। मयंक शर्मा ने बताया कि 17 से लेकर 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां युवा मंडल महिला मंडल के द्वारा जिले में की जाएगी। इस कार्यक्रम में पवन जाट, ऋषभ बैरागी, नीलेश बरेठा आदि उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 106