अनोखा तीर, हरदा। बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने और लैंगिक समानता के लिए समर्पित तिनका संस्था को दिल्ली स्थित पीएचडी फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 10वें महिला अस्तित्व सम्मान 2025 के लिए चुना गया। तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया कि यह सम्मान संस्था द्वारा समाज में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की दिशा में किए गए प्रयासों का परिणाम है। 17 जनवरी २५ को एलपीएस ऑडिटोरियम, पीएचडी हाउस, दिल्ली में आयोजित समारोह में माननीय महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर ने तिनका की सचिव मना मंडलेकर को यह सम्मान प्रदान किया। मना मंडलेकर पिछले 12 वर्षों से बालिकाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने, महिला हिंसा रोकने, और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रही हैं। संस्था न केवल बालिकाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण भी दे रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर और विशेष अतिथि के रूप में सुरक्षा विभाग से विनोद खंडारे उपस्थित रहे। तिनका की इस उपलब्धि पर आउटवर्ड बाउंड से सलिल कुमार, अनुषा, ज्योति, और संस्था के मार्गदर्शक अंशु भारतीया, निधि शर्मा, पूजा ग्रोवर, सत्येंद्र पांडे सहित सभी सदस्यों और कराटे खिलाड़ियों ने बधाई दी। यह सम्मान तिनका सामाजिक संस्था के प्रयासों की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और समाज में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरणा स्रोत है।
Views Today: 2
Total Views: 116