अनोखा तीर, हरदा। इस महाकुंभ के शुभ अवसर पर हरदा जिले की टीम कला शास्त्रम अपने 20 कलाकारों के साथ तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में योग गुरु भगवान आदियोगी के समक्ष 15 हजार वर्ग फिट में भगवान आदियोगी का विश्व का सबसे बड़ा पोर्टेट बनाने जा रही है। टीम के संरक्षक रोहित सोनी ने बताया कि यह कलाकृति विश्व रिकॉर्ड कम्यूनिटी में दर्ज की जाएगी। इस कलाकृति को 3 दिनों में पूरा किया जाएगा। 23 जनवरी को कलाकृति का अनावरण कर इसे प्रदर्शित किया जाएगा। टीम सदस्यों के रवाना होने पर परिवारजनो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Views Today: 2
Total Views: 86