अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी एवं हरदा में ३.३८ करोड़ रुपए लागत के कुल दो इन्डोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवनों का लोकार्पण रविवार 19 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली शामिल होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के मंत्री मनसुख मांडवीया वर्चुअली शामिल होकर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग भी वर्चुअली शामिल होंगे। हरदा के इन्डोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हरदा क्षेत्र के विधायक डॉ.आरके दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे तथा टिमरनी के इन्डोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवन में आयोजित कार्यक्रम में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 92