ऊर्जा निगम में सहायक यंत्रियों की पदपूर्ती करें : मंत्री श्री शुक्ला

ऊर्जा विकास निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की ली मीटिंग

भोपाल : नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने मंत्रालय में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की 193वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक ली। उन्होंने ऊर्जा निगम में सहायक यंत्रियों के रिक्त पदों की पूर्ति करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री शुक्ला ने सीएसआर कमेटी और कुसुम-सी योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार योजना से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

मंत्री श्री शुक्ला ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 192वीं बैठक में दिये गये निर्देशों पर की गयी कार्यवाही का अनुमोदन किया। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर निगम की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम अमनवीर सिंह बैंस और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 396

Leave a Reply

error: Content is protected !!