नाबालिग छात्रा की फांसी लगाने से मौत

सिराली। नगर के पुराना बस स्टैंड चारुवा रोड पर घर के पहले मंजिल में किराए से रह रहे परिवार की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा सिराली के शासकीय स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 13 जनवरी की शाम 5:00 बजे किराए के मकान में रह रहे परिवार की नाबालिग छात्रा की मां बाजार में फाल खरीदने गई थी इसी दौरान नाबालिग छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामले में पुलिस ने घटना की सूचना के बाद मौका मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई की और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां डॉक्टर ने छात्रा के मृत होने की पुष्टि की। छात्रा के शव को रात होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रखकर मंगलवार पीएम के लिए खिरकियां भिजवाया जाएगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।

Views Today: 2

Total Views: 314

Leave a Reply

error: Content is protected !!