गणेश पांडे, भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पलटवार किया है। सलूजा ने कांग्रेस नेताओं पर लगे आरोप और उनके खिलाफ कांग्रेस ने क्या कार्रवाई की जानकारी मांगी है। सलूजा ने पटवारी को याद दिलाया है कि आपके नेता-प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के खिलाफ आपके ही एक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने लूट, चोरी, अवैध वसूली और उसमें हिस्सेदारी, शराब माफिया से संबंध, वसूली मॉडल के तमाम गंभीर आरोप लगाते हैं…। इस मामले में आपने अभी तक क्या कार्रवाई की?
सलूजा ने एक लम्बी फेहरिस्त जारी कर कहा है कि ऐसे मामले में आपके मुंह में दही क्यों जम गया। सलूजा ने पटवारी से सवाल किया कि दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की…?
सलूजा द्वारा जारी कांग्रेस नेताओं के आरोपों कि बानगी प्रस्तुत है –
-खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी महिलाओं में रस और चासनी ढूँढने की बात करते हैं, उनके ऊपर इस संबंध में प्रकरण भी दर्ज हो चुका है।
-ख़ुद जीतू पटवारी अलीराजपुर जाकर एक दुष्कर्म पीड़ित मासूम की पहचान उजागर करते हैं, इस मामले में भी उन पर प्रकरण दर्ज हैं।
-कांग्रेस की जोबट विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर अलीराजपुर की एक बेटी को अपनी जान देना पड़ी।
-पटवारी जी बताएं, अभी तक विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष पर उन्होंने क्या कार्रवाई की.?
-बड़नगर के कांग्रेस के विधायक रहे मुरली मोरवाल के पुत्र करन मोरवाल के महिला उत्पीड़न के मामले सभी ने देखे हैं।
-उसके बाद भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया और अभी कुछ दिन पूर्व करण मोरवाल राहुल गांधी के साथ बैठे नजर आए थे.?
-ख़ुद जीतू पटवारी के प्रतिनिधि इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में शराब के नशे में गोलियां चलाकर दहशत फैलाते हैं, जीतू पटवारी बताएं उनको अभी तक कांग्रेस से निकाला क्या.?
-अलीराजपुर का कांग्रेस अध्यक्ष चीतल पवार अवैध शराब की बिक्री और अपराधों के कारण पिछले दिनों जिला बदर हुआ?
-पटवारी जी बताएं उनको पार्टी से बाहर किया क्या…?
-हरदा की कांग्रेस की महिला अध्यक्ष के पति एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए , इस मामले में कोई कार्रवाई की क्या….?
-दतिया में खुद पटवारी जी की मौजूदगी में कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर गोलियां चलाते नजर आए , गिरफ्तारी भी हुई…
क्या उनको पार्टी से बाहर निकाला क्या…?
-भोपाल में ही आपके एक नेता एक बहन को लोहे की राड से पीटते नजर आए, अभी तक कांग्रेस ने क्या कार्रवाई की..?
-आपके जिन नेताओं पर ट्रेन में महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे, उन्हें आप लोगों ने वापस टिकट देकर नवाजा, आज तक वह कांग्रेस में उच्च पद पर हैं..
-टंच और आइटम कहने वाले तो आज भी आपके प्रमुख नेता हैं…?
– आपके ही एक प्रदेश प्रवक्ता अनंत चतुर्दशी के जुलूस में नशा कर महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं और उनकी सार्वजनिक पिटाई भी होती है, आज तक उस पर आपने क्या कार्रवाई की….?
-भोपाल ड्रग फैक्ट्री मामले में आपके कांग्रेसी नेता राकेश पाटीदार के साले प्रेम सुख पाटीदार का नाम सामने आता है, उस मामले में आपने अभी तक क्या कार्रवाई की…?
-आपके ही खास समर्थक इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक पर प्रदेश प्रभारी के सामने एक कार्यकर्ता की सार्वजनिक रूप से पिटाई का मामला पिछले दिनों सामने आया था…
-उस मामले में आपने दोषियों पर अभी तक क्या कार्रवाई की…?
आपकी पार्टी की अनुसूचित जाति वर्ग की रैगांव की महिला विधायक से आप ही की पार्टी के नेता ने अभद्र व्यवहार किया , हाथ पकड़ा…
-आपने अभी तक इस मामले पर दोषियों पर क्या कार्रवाई की….?
– पटवारी जी छतरपुर में आपके कांग्रेस के ही पदाधिकारी शहजाद अली के नेतृत्व में भीड़ पुलिस थाने पर पत्थर बाजी करती है, हिंसा करती है और आप उस पर कार्रवाई करने की बजाय, उन पर हुई कार्रवाई पर ही सवाल उठाते हैं, यह आपका और कांग्रेस का चरित्र है…?
-जीतू पटवारी भाजपा की सरकार में अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाता है, आज मध्य प्रदेश को शांति का टापू कहा जाता है।
जरा अपनी कांग्रेस की सरकार के समय का मध्य प्रदेश याद कर लीजिए….
– जब अपराधी मंत्री का गला काट कर ले जाते थे…
– जब कुंए में से हथियार मिलते थे..
-जब डाकुओं का प्रदेश के कई हिस्सों में बोलबाला था…
– जब नक्सली प्रदेश में सक्रिय थे…
Views Today: 10
Total Views: 156