रमजानपुर के जंगल में सट्टा खेलते 6 को पकड़ा, 14 हजार 790 रुपए जब्त

 

अनोखा  तीर, हरदा : बीते बुधवार की शाम हंडिया के रमजानपुर जंगल में दबिश देकर पुलिस ने ६ लोगों को सट्टा लिखते और खेलते हुए धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों से 14 हजार 790 रुपए भी जब्त किए। गौरतलब है कि सट्टेबाजों ने पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए जिले के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र के जंगलों को अपना गढ़ बना रखा है। यहां दूर-दूर से सट्टेबाज आते है और सट्टा खेलते है। हालाकि पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के शख्त निर्देश पुलिस थानों को  दिए गए है कि उनके क्षेत्र में कहीं भी इस प्रकार की गतिविधियां ना हो।  इसी के चलते जिले की हंडिया पुलिस ने बुधवार शाम को रमजानपुर के जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे सट्टा लिखने और खेलने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके से 6 लोगों को पकड़कर 14 हजार 790 रुपए जब्त किए। पुलिस टीम ने पहले जंगल की घेराबंदी की और  मौके से  सट्टा खेल रहे अशोक बेलदार, मुकेश बलाई, सुरेश तोमर, हर्षित कोरकू, लक्ष्मी नारायण और दुर्गाप्रसाद को गिरफ्तार किया। वही मौंके से  नगदी सहित ६ मोबाइल और १० मोटरसाइकल भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Views Today: 4

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!