मध्य प्रदेश मे मध्य क्षेत्र मे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

बैतूल : बिजली कंपनी द्वारा आज 7 जनवरी को 11 केव्ही टाउन-2 फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिंक रोडचंद्रशेखर वार्डकारगील चौकबारस्कर कॉलोनीइंदिरा वार्डपीडब्ल्यूडी कॉलोनीकोठी बाजारकंपनी गार्डनआजाद वार्डगर्ल्स कॉलेजवीवीएम कॉलेजतल्लैया मोहल्लाअम्बेडकर चौकउमप किरानाराठी अस्पतालड्रीम होम्स कॉलोनीनेहरू पार्कबस स्टैंड एमजी काम्पलेक्सलल्ली चौकसीमेंट रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-2 के प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 342

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!