बैतूल : बिजली कंपनी द्वारा आज 7 जनवरी को 11 केव्ही टाउन-2 फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगील चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तल्लैया मोहल्ला, अम्बेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क, बस स्टैंड एमजी काम्पलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-2 के प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
Views Today: 2
Total Views: 342