मप्र पुलिस को मिले 4 नए आईपीएस अफसर

 

अनोखा तीर, भोपाल। सोमवार को राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा अवार्ड दिया गया। राज्य पुलिस सेवा के जिन चार अफसरों को 2023 के लिए आईपीएस अवार्ड किया है। उनमें प्रकाशसिंह परिहार, दिलीप सोनी, अवधेश प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं। इसके पहले 13 दिसंबर 2024 को 13 एसएफएस अधिकारियों को आईएफएस संवर्ग अवार्ड हुआ था। इनमें हेमलता शाह, आशीष बंसोड, विद्या भूषण सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तरुण वर्मा, डॉ. कल्पना तिवारी, हेमंत यादव, सुरेश अहिरवार, राकेश कोडपे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार, करन सिंह रंधा शामिल हैं।

एसएएस को करना होगा इंतजार

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की लेटलतीफी के चलते अब तक डीपीसी बैठक की डेट ही फाइनल नहीं हुई है। इसको लेकर दस दिन पहले राज्य प्रशासनिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिला भी था, और 6 पदों के लिए जल्द डीपीसी बैठक कराने की मांग की थी लेकिन अभी स्थिति जस की तस है। इसके चलते 2023 कैडर की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। अब 2024 कैडर के लिए भी डीपीसी ड्यू हो चुकी है।

Views Today: 6

Total Views: 554

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!