अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत निरामयम अंतर्गत निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचपी सिंह ने बताया कि शिविर में भोपाल स्थित निजी चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चो की इको मशीन से जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट अनुसार बच्चों का स्टीमैट अनुसार सर्जरी करवाई जाएगी। कान्हा बाबा मेला सोडलपुर में हृदय रोग परीक्षण शिविर का प्रचार प्रसार किया गया। सीबीएमओ डॉ.एमके चौरे, डॉ केशरी प्रसाद, डॉ.महेंद्र कुशवाहा, आशीष साकल्ले ने पंपलेट वितरण व माइकिंग कर शिविर की जानकारी दी।
Views Today: 2
Total Views: 190