गणेश पांडे, भोपाल। वर्ष 25 में 23 आईएफएस अफसरों की सेवा की उलटी गिनती शुरू हो गई। रिटायरमेंट होने वालों में वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव भी शामिल है। इस वर्ष की जुलाई माह के अंत में सेवानिवृत्ति होंगे। 1994 बैच के आईएफएस वीएस होतगी डीएफओ रहते हुए ही रिटायर हो जाएंगे। पूरी सेवाकाल में उन्हें एक भी पदोन्नति नहीं मिली। इस वर्ष के शुरुआती माह जनवरी में प्रधान मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षण सिवनी वृत, वन संरक्षक हरिशंकर मिश्रा और डीएफओ शैलेंद्र कुमार गुप्ता रिटायर्ड होंगे। फरवरी में मुख्य वन संरक्षण तोमरसिंह सूलिया, मार्च में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एपीसीसीएफ डॉ.संजय शुक्ला और मुख्य वन संरक्षक अनिल कुमार सिंह, जून माह में पीसीसीएफ सुधीप सिंह, मुख्य वन संरक्षक लखन लाल उईके, सीसीएफ संजीव झा, सीएफ अजय कुमार पांडेय, सीएफ रमेशचंद विश्वकर्मा, और हरे सिंह ठाकुर रिटायर्ड होंगे। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ पीसीसीएफ कमलेश चतुर्वेदी, और डीएफओ प्रभुदास ग्रेबियाल सेवानिवृत्ति होंगे। अगस्त में भोपाल वन संरक्षक राजेश खरे, सितंबर माह में डीएफओ शिवाजी त्रिपाठी, नवंबर माह में पीसीसीएफ विवेक, डीएफओ वीएस होतगी और साल के अंत में वन संरक्षक अरविंद प्रताप सेंगर सेवानिवृत हो जाएंगे।
नए साल में कान्हा को मिला नया डायरेक्टर
नए साल की शुरुआत में कान्हा नेशनल पार्क को नए फील्ड डायरेक्टर के रूप में वन संरक्षक रविंद्र मणि त्रिपाठी की पदस्थापना की गई है। कान्हा फिर डायरेक्टर का पद अक्टूबर माह से रिक्त था। डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पुनीत गोयल को फील्ड डायरेक्टर का प्रभार दिया गया था। यहां यह उल्लेखनीय है कि कैडर में कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर का पद सीसीएफ रैंक का, किन्तु दो रैंक नीचे के आईएफएस अफसर को फील्ड डायरेक्टर का प्रभार दिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 244