दैनिक अनोखा तीर के लिए रवि अवस्थी की रिपोर्ट
चुनाव से पहले पार्टियां अपने घोषणा पत्र में कई तरह के वादे मतदाताओं से करती हैं। लेकिन सत्ता पाते ही उन्हें भुला दिया जाता है या घोषणा पत्र को पांच साल का वादा बताते हुए टाला जाता है। लेकिन मप्र की डॉ मोहन यादव सरकार ने अपनी पार्टी के वादों को पहले दिन से पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया था। आलम यह कि महज एक साल में राज्य सरकार कई वादों को पूरा कर चुकी है। अब चुनाव दौरान अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कितने वादे पूरे हुए यह जनता को बतायेंगी मोहन सरकार।
मप्र सरकार बीते एक साल में किए गए कामों की फेहरिस्त संकल्प पोर्टल पर सार्वजनिक करेगी। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने सभी विभागों को इसके निर्देश भी दिए। कोई सरकार इतना साहस तब ही दिखा सकती है,जब उसने काम किया हो। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2023 को डा. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सौ दिन में अल्पकालिक घोषणाएं पूरी करने के लिए सौ दिन का समय दिया गया था। इसमें से अधिकांश घोषणाएं पूरी भी हुई है। जिनमें तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रुपये बोरा पारिश्रमिक देने का आदेश प्रमुख रहा है। संकल्प पोर्टल पर सरकार की सालभर उपलब्धियों को दर्ज करने का सिलसिला जारी है। अब तक जो जानकारी पोर्टल पर साझा की गई उसके मुताबिक साल 2002—03 तक मप्र में अधोसंरचना विकास का बजट मात्र 2935 करोड़ था जो अब बढ़कर 56 हजार करोड़ रुपए हो गया है। अमृत सरोवर
योजना के अंतर्गत अब तक पांच हजार से अधिक सरोवर विकसित किए हैं। ऊर्जा उत्पादन 2003 में 5 हजार 173 मेगावाट था, जो अब लगभग पांच गुना बढ़कर 29 हजार मेगावाट से अधिक हो गया है। वर्ष 2001-02 में सड़कों की लंबाई मात्र 60 हजार किमी थी, जो आज बढ़कर पांच लाख किमी से अधिक हो गई है।
मप्र भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे का निर्माण करके सबसे गरीब और कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। मजबूत बुनियादी ढांचे से सड़क व हवाई संपर्क बढ़ेगा। ग्रीन ऊर्जा उत्पादन और क्षेत्रों के समग्र विकास में तेजी आएगी। इसकी गारंटी 2023 के संकल्प पत्र में पार्टी ने दी थी। इसी क्रम में प्रदेश में अगले पांच वर्षों में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में वंदे मेट्रो और वंदे स्लीपर ट्रेन शुरू करने के लिए मास्टर प्लान पर प्रगति जारी है। इसके अलावा केंद्र सरकार के साथ मिलकर रीवा, उज्जैन हवाई अड्डों का निर्माण रिकार्ड समय में पूर्ण किया गया। इंदौर में नए ग्रीनफील्ड हवाई सेवा की शुरुआत हुई। ग्वालियर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया गया। सिंगरौली एवं शहडोल हवाई अड्डे का कार्य जारी है। लोक परिवहन सेवा आरंभ किए जाने के लिए तीन हजार नई इलेक्ट्रिक बस शुरू करने व चार्जिंग स्टेशनों की व्यवस्था,वन डिस्ट्रिक्ट-वन बस पोर्ट योजना पर भी काम किया जा रहा है।
बीते दो दशक में मप्र बीमारू से विकासशील राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। इसकी एस जीडीपी दर में 9.37% की बनी हुई। वहीं प्रति व्यक्ति आय में भी चार गुना का इजाफा हुआ। सामाजिक न्याय क्षेत्र में भी लाड़ली बहना जैसी योजना पर सरकार प्रति माह करीब डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा राशि नगद वितरित कर रही है। अगर बीते एक वर्ष के सरकारी काम-काज पर नजर डाली जाए तो सरकार द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्ययोजना बनाकर तेजी से आगे बढ़ते ही नजर आती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भारतीय जनता पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र में किए गए दावों को चरणबद्ध तरीके से पूरे करने के लिए अपनी सरकार का संचालन कर रहे है। उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रदेश विकास की यह रफ्तार नए साल में भी कायम रहेगी।
Views Today: 4
Total Views: 340