–बसपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अनोखा तीर, हरदा। बहुजन समाज पार्टी जिला हरदा के बैनरतले आज गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी का विरोध किया। बीएसपी के जिला प्रभारी प्रहलाद राठौर, जिलाध्यक्ष प्रेमलाल गन्नौरे, पूर्व प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला बहुजन समाज पार्टी अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने मांग कि है कि अमित शाह अपने द्वारा की गई टिप्पणी के लिए सदन में तुरंत मांफी मांगे। क्योंकि उनके इन शब्दों से करोड़ों बाबा साहब के अनुयायियों की भावना को ठेस पहुंची है। वरना यह साबित हो जाएगा कि भाजपा और भाजपा के नेताओं की मानसिकता व सोच पूरी तरह जातिवादी है और ना तो वह संविधान में विश्वास रखते हैं और ना ही दलित समाज के प्रति उनकी मानसिकता बदली है। ज्ञापन देते समय बसपा के ज्ञानेश तिलवारी, दयाराम राठौर, मुरली रंगीली, अध्यक्ष अहिरवार समाज संगठन टीपी चौधरी, शुभम तिलवारी, दुर्गेश जाटव, शोभाराम अमकरे, मोहित नायडे, अनिल लोंगरे, रामपाल बामने आदि सर्वसमाज के अंबेडकर अनुयाई एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Views Today: 16
Total Views: 376