अनोखा तीर, हरदा। होलीफेथ बाल रेडक्रास हायर सेकेण्डरी स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव शाला परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर सहभागिता करना चाहिए, ताकि जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके। अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वे अभिभूत हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत नृत्य से हुआ एवं इसके पश्चात स्वागत गान हुआ तथा अनवरत तीन घंटे तक रंगारंग प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर शाला प्रबंधक सैम्युअल मैथ्यू ने पालकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पालकों के सहयोग से ही आज विद्यालय का नाम नगर में गौरान्वित हो रहा है। इस अवसर पर डायरेक्टर निशा जेकब, जेकब सैम्युअल, प्राचार्य डॉ. इमोवाटी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण, बेटी बढ़ाओ जैसे विषयों पर प्रभावी प्रस्तुतियां देकर पालकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर शाला में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एवं राष्ट्रीय स्तर पर शाला का नाम गौरान्वित करने वाले विद्याार्थियों एवं उनके पालको का शाल-श्रीफल एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 180