कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनोखा तीर, हरदा। कांग्रेस ने मंगलवार को हरदा में अंबेडकर मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से जिला प्रभारी सुरेंद्र सिंह शेरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले पैदल चलकर अंबेडकर चौक पर अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद अपने वाहनों से कलेक्ट्रेट पंहुचे, जहां पर नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा

अमित शाह की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

मार्च में शामिल विधायक डॉ. आरके दोगने ने कहा कि जिस तरह संसद में बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने की कोशिश हुई है, इससे भाजपा और आरएसएस का एजेंडा सामने आ गया है। अमित शाह के जरिए इनका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर को उनके अनुयायी भगवान के रूप में मानते हैं और पूरे देश में उनका नाम श्रद्धा से लिया जाता है। लेकिन एक जिम्मेदार पद पर होने के नाते गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब को लेकर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज गृहमंत्री को संसद में बैठने और बोलने का अधिकार बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान से ही मिला है। उन्हें अपनी टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Views Today: 2

Total Views: 22

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!