सभी अधिकारी अपने दायित्वों को शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें

 

-‘दिशाÓ की बैठक में केन्द्रीय मंत्री उइके ने दिए निर्देश

अनोखा तीर, हरदा। भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशाÓ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन शतप्रतिशत निष्ठा एवं गुणवत्ता के साथ करें। बैठक में विधायक डॉ. आरके दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, अध्यक्ष नगर पालिका टिमरनी देवेन्द्र भारद्वाज, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराली श्रीमती अनिता अग्रवाल, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बंद कार्य तत्काल शुरू कराएं

केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने बैठक में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिये ‘दिशाÓ समिति की बैठक हर तीन माह में आयोजित की जाती है। उन्होने कहा कि अगली बैठक की तिथि भी शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और महाप्रबन्धक को कार्यप्रणाली में सुधार लाने व सड़क निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के लिए कहा। विधायक डॉ. दोगने व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत बैठक में की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क निर्माण कार्य में रूचि न लेने वाले ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने के लिए कहा। मंत्री श्री उइके ने कहा कि जिले के जनजाति बहूल क्षेत्रों में पुल पुलिया व सड़कों की जहां भी आवश्यकता हो, वहां के प्रस्ताव व डीपीआर तैयार कर भिजवाने के लिये कहा ताकि केन्द्र सरकार से इसके लिए आवश्यक बजट व स्वीकृति के प्रयास किए जा सकें।

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण हेतु शिविर लगाएं

मंत्री श्री उइके ने बैठक में सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएं, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गत दिनों आयोजित शिविर में 137 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित कराए गए हंै। आगामी माह में इस तरह का शिविर फिर से आयोजित किया जाएगा। मंत्री श्री उइके ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाएं पूर्ण करने के बाद ही पंचायत को हस्तांतरित की जाए और पेयजल पाइप लाइन के कारण जो सड़कें खुदी हुई है, उन्हें तत्काल रिपेयर कराया जाए। कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बताया कि जिले में 458 में से 305 पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी है तथा 153 योजनाएं प्रगतिरत है। उन्होने बताया कि 15 जनवरी तक सभी पेयजल योजनाओं को पूर्ण कर शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली जाएगी।

किसानों को फसल बीमा की राशि का समय पर भुगतान कराया जाए

मंत्री श्री उइके ने मनरेगा के कार्यो में मजदूरी का भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान पहले अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। क्योंकि बाद में अतिक्रमण के कारण कई स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य छूट जाता है। बैठक में उन्होने आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य भी समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में नेटवर्क के अभाव में पंजीयन कार्य नहीं हो पाता है, वहां के ग्रामीणों को नेटवर्क क्षेत्र वाले गांवों में लाकर विशेष शिविर आयोजित कर उनके पंजीयन कराएं व उनके आयुष्मान कार्ड बनवाएं। मंत्री श्री उइके ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा की राशि किसानों को समय पर भुगतान की जाए। उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों से जिले के सभी स्कूलों व आंगनवाड़ियों में विद्युत कनेक्शन के लिए भी कहा।

Views Today: 2

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!