अनोखा तीर, हरदा। बुधवार से कमल युवा खेल महोत्सव का आरंभ होगा। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार कमल युवा खेल महोत्सव, हरदा के चौथे संस्करण का आरंभ 25 दिसम्बर बुधवार को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती ‘सुशासन दिवसÓ के अवसर पर होने जा रहा है। जिसका समापन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी 2025 को होगा। श्री पटेल ने बताया कि कमल युवा खेल महोत्सव में दो दर्जन से अधिक खेल शामिल किए गए हैं। जिसमें हरदा जिले के हजारों युवा हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा सपना और संकल्प भी है कि हरदा युवा खेल महोत्सव के माध्यम से जिले के प्रतिभावान बच्चे अपने हुनर को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएं और हरदा के साथ ही मध्यप्रदेश व समूचे देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच प्रदान करने हेतु हमारी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। कमल युवा खेल महोत्सव के पीछे उद्देश्य है हरदा के बच्चे हर खेल में भाग लें और प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरदा का नाम गौरवान्वित और रोशन करे। मैं सभी खेल प्रेमी जनता से अपील करता हूं आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।
Views Today: 2
Total Views: 254