रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा के 52 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

schol-ad-1

 

पिछले 12 घंटों से जारी, आयकर विभाग को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के 10 लाकर अब तक मिले

गणेश पांडे, भोपाल। रियल स्टेट कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में एक साथ रेड हुई। आयकर विभाग की रेड पिछले 12 घंटों से चल रही है। उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर अभी भी कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रेड में 500 अधिकारियों की टीम तड़के 6 बजे सीआईएसएफ जवानों के साथ पहुंची। इनकम टैक्स जांच टीम को अब तक 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है, इसके अलावा भारी मात्रा में गोल्ड सिल्वर भी मिला है। भारी मात्रा में जब्त ज्वेलेरी का वैल्यूएशन किया जाना अभी बाकी है। भोपाल में नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी मेंडोरा, आरपीएम टाउन में अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स जांच जारी है। इंदौर में भी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आदित्य गर्ग के घर छापेमारी हुई है, जबकि ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के अफसर के मुताबिक जिन बिल्डर के यहां गड़बड़ी के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है वह सभी जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं और होटल सेक्टर में इन्वेस्ट करते हैं। इनकम टैक्स जांच के दौरान जमीन बेचने के मामले में जमा कराए जाने वाले कैश से संबंधित 10 दस्तावेज भी जप्त किए गए। इस जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है। खनन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े राजेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी माने जाते हैं। राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक होने के साथ ही भोपाल में के्रशर संचालकों के संगठन का नेतृत्व करते हैं वह पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के भी करीबी हैं, वे लोगों को खदानों के ठेके और क्रेशर संचालक का काम भी करते हैं। राजेश शर्मा की सत्ता पक्ष में कई नेताओं से खासी दोस्ती थी , इसके चलते उन्हें सीएम राइस स्कूलों के कंस्ट्रक्शन का भी मिला था। भोपाल के दीपक भावसार, विनोद अग्रवाल, रूपम शिवानी के यहां भी आईटी के छापे डले हैं।

Views Today: 6

Total Views: 136

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!