अनोखा तीर, भोपाल। रातापानी टाइगर रिजर्व का विधिवत लोकार्पण होने के दूसरे दिन शनिवार को ओब्दुल्लागंज वन मंडल के गोहरगंज रेंज के पास सड़क दुर्घटना में 8 माह के शावक की मौत हो गई है। घटना की पुष्टि वन वृत भोपाल वन संरक्षक राजेश खरे ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल-जबलपुर रोड के गोहरगंज रेंज के विनेका बीट के पास शावक का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही वन संरक्षक भोपाल राजेश खरे, डीएफओ हेमंत रायकवार और अधीक्षक सुनील भारद्वाज सहित अधिकारी-कर्मचारी और डॉक्टर की टीम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि फीमेल टाइगर अपने दो शावकों के साथ रातापानी टाइगर रिजर्व से भटककर भोपाल-जबलपुर मार्ग की और घूम रही थी। अधिकृत जानकारी के अनुसार फीमेल टाइगर एक शावक के साथ आगे निकल गई थी। मृत शावक पीछे छूट गया था। कमजोर होने की वजह से सड़क क्रॉस करते हुए ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
डॉ. प्रशांत ओढ़ ने किया पोस्टमार्टम
वन मंडल ओबेदुल्लागंज के डॉ.प्रशांत ओढ़ एवं वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के डॉ.प्रशांत ने मृत बाघिन का पोस्टमार्टम किया। सड़क हादसे में लगी चौट के कारण हुई बाघिन की मौत। वनरक्षक भोपाल एवं एनटीसीए के प्रतिनिधियों के सामने मृत बाघिन का अंतिम संस्कार किया। वन विभाग ने बाघिन की मौत का वन अपराध प्रकरण पंजीवद्ध कर मामले की जाँच शुरू की।
Views Today: 2
Total Views: 86